अग्निपथ योजना/AGNIVEER

अग्नि योजना सशस बलोंकी तीन सेवाओंमेकमीशन अगिकारियोंके नद सेनीचेके सैगनकों
की भत् के गलए भाित सिकाि दािा शुर की गई एक नई योजना है। इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई।
इस योजना के तहत सेना मेशागमल होनेवालेजवानोंको ‘अग्वीि’ के नाम सेजाना जाएगा
योग्यता अथवा मापदंड

केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही अग्निपथ योजना के लिए भर्ती शुरू की जाएगी, अग्निपथ योजना के तहत सेना का हिस्सा बनने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार निर्धारित की गयी है:

  1. अग्निपथ के लिए 17.5 साल से 23 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। हालांकि असल में अग्निपथ स्कीम के तहत सेना का हिस्सा बनने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित तय आयु सिमा 17.5 साल से 21 वर्ष की है। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से रुकी हुई भर्ती के कारण अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने के लिए के केवल पहले साल की भर्ती में उम्र सीमा में 2 साल की छूट दी गयी है।
  2. आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए।
  3. भर्ती होने वाले युवाओं को छह महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद 3.5 साल तक सेना में सर्विस देनी होगी।
  4. भर्ती के लिए अन्य क्राइटीरिया को जल्द ही सरकार द्वारा जारी कर दिया जाएगा
अग्निपथ स्कीम की विशेषता

हालांकि अग्निपथ स्कीम को लेकर देश के युवा, पूर्व सेना अधिकारी और नागरिकों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं और मतभेद की स्तिथि बानी हुई है। इसके बावजूद भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ स्कीम को लेकर गिनाये गए विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।

  1. मेरिट के आधार पर देश भर से युवा इस योजना में शामिल होकर इसका हिस्सा बन सकेंगे।
  2. इसमें जात-पात या धर्म के आधार पर आरक्षण की बातें नहीं की गयी।
  3. इस योजना के जरिये भर्ती होने वाले सेना के जवान को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।
  4. चार वर्ष की सेवा के पश्चात 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर स्थाई किया जाएगा।
  5. स्थाई कैडर का हिस्सा बन जाने के पश्चात अग्निवीरों बाकी जवानो की ही तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
  6. सेवा समाप्ति के पश्चात अग्निवीरों को उनकी कौशलता के अनुरूप स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के रास्ते खोलेगा।
  7. रक्षा मंत्रालय और विभिन्न राज्यों द्वारा उनकी बहाली प्रक्रिया जैसे केंद्रीय बल, राज्य पुलिस बल इत्यादि में अग्निवीरों को तरजीह दी जाएगी।
  8. सेवा के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होने की अवस्था को मद्देनज़र अग्निवीरों को 48 लाख रूपए का बिमा किया जाएगा।
  9. अग्निपथ स्कीम के तहत सेना के जवान अर्थात् अग्निवीरों को भी उत्त्कृष्ट प्रदर्शन के एवज में गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सैलरी और तैनाती

योजना के तहत शुरुआती वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा जोकि सर्विस के चौथे साल तक बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक हो जाएगा। सेवा निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के रूप में रख लेगी। साथ ही इसमें वह भी इतना ही योगदान करेगी। चार साल बाद सैनिकों को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा टैक्स फ्री होगा। योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।

Year Total Monthly Salary In Hand Agni veer Corpus Fund Contributions(30% of Salary) Gov Corpus Fund Contributions
First Year 30000 21000 9000 9000
Second Year 33000 23100 9900 9900
Third Year 36500 25500 10950 10950
Fourth Year 40000 28000 12000 12000
Total Contribution 5.02 Lakhs 5.02 Lakhs

अग्निवीर द्वारा चार वर्षों की सेवा समाप्ति के बाद वैसे 25 प्रतिशत अग्निवीर जो सेना में स्थाई सदस्य बनेंगे, उन्हें सेवा निधि से केवल उनके द्वारा किये गए जमा राशि प्राप्त होंगे। इसके अलावा वैसे जो 4 साल की सेवा समाप्ति के पश्चात सेना से बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि के तहत लगभग 10.04 लाख रूपए ब्याज सहित दी जाएगी। जिसका इस्तेमाल पढाई, व्यवसाय या अन्य कार्यों में अग्निवीर कर सकेंगे।

अग्निपथ योजना का उद्देश्य
  1. अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  2. अग्निपथ योजना के अंतर्गत जुड़े युवाओं को सशक्त और मज़बूत बनाना।
  3. देश की बेरोज़गारी को कम करना।
  4. युवाओं को अपने आने वाले भविष्य के लिए तैयार करना।
  5. सेना से जुड़े प्रशिक्षण देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना।
  6. युवाओं के बीच अनुशाषन के प्रति जागरूकता पैदा करना।
whatsapp
© 2023 Copyright: Vervegen Tech Pvt Ltd